एएनएम न्यूज, ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में गीले कचरे से सीएनजी बनाने की तैयारी है। लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज में प्लांट लगाने का काम बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा। गोरखपुर को भी इसी महीने मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इन चारों शहरों में कूड़े से सीएनजी बनाने से प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन कचरा इस्तेमाल होगा। इससे 3.65 लाख मीट्रिक टन कचरा कूड़ा निस्तारण प्लांट में जाने से बचेगा। इस बाबत चार बड़े शहरों में पीपीपी मॉडल पर कूड़े से सीएनजी बनाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नेहा शर्मा ने 14 अक्तूबर को इस संबंध में आदेश जारी कर लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज में प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी है जबकि गोरखपुर भी कतार में है। इन शहरों में पीपीपी मॉडल पर सीएनजी प्लांट बनेंगे। इनमें रोजाना 34000 किलो सीएनजी बनेगी। इसे बनाने में रोजाना करीब 1000 टन कचरा इस्तेमाल होगा। शासन की कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज ने इसकी मंजूरी दे दी है।