New Update
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आस्था का महापर्व छठ आज पुरे विश्व में मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल मे भी छठ का त्योहार बड़ी धूम -धाम से मनाया जाता है। छठ के लिये एक महीना पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। आसनसोल बर्णपुर के श्यामबांध इलाके मे स्थित दूधिया छठ -घाट पर आयोजित आस्था के महापर्व छठ के त्योहार मे इलाके के किन्नर समाज बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इलाके के सैकड़ों छठ - ब्रतियों के बीच छठ के पूजन सामग्री जैसे ईख, गागल, नारियल, साड़ी व सिंगार का सामान वितरण भी करते हैं। शनिवार खरना के मौके पर किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनीता मासी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रतियों में ईख, गागल, नारियल, साड़ी व सिंगार का सामान वितरण किया। इलाके मे छठ सामग्री के वितरण के दौरान छठ -घाट पर भारी संख्या मे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। छठ व्रतियों ने भगवान का आशीर्वाद समझकर किन्नर समाज से मिला उपहार ग्रहण किया।
छठ व्रतियों ने कहा की अकसर किन्नर समाज को उन्होने हर खुशियों व त्योहारों के मौके पर लोगों से शगुन मांगते हुए देखा गया है, पर छठ पर्व के मौके पर उनके इलाके की किन्नर समाज खासकर किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनीता मासी की अध्यक्षता मे पूजन सामग्री वित्रण करते हुए देख उनको हर्ष होता है। किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनीता मासी ने बताया की वह पिछले पाँच वर्षों सें अपनी गुरु की याद मे छठ पर्व के मौके पर छठ व्रतियों को पूजन सामग्री वितरण करती हैं, उनका यह भी कहना है कि उनकी गुरु मीणा मासी पहले छठ करती थीं पर जब उनका देहांत हो गया, तब से उनके समाज मे कोई छठ करने वाला नही है, क्योंकी उनकी गुरु ने छठपर्व उनको नही दिया, जिस कारण वह छठ पर्व तो नही करती पर छठ पर्व के मौके पर हर छठ व्रतियों के बीच उनका हिस्सा जरूर बनती हैं। किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनीता मासी ने बर्णपुर के विभिन्न वार्डों मे साड़ी व पूजन सामग्री वितरण करने के बाद बराचक ग्राम मे जाकर दो दर्जन से ज्यादा छठ ब्रतियों के बीच साड़ी भी वितरण भी किया, बराचक़ ग्राम के हिंदी समाज के लोगों अध्यक्ष सुनीता मासी की खूब सराहना कर रहे है।
importantnews
latestnews
news
asansol
eunuch society
INDIA
bengal
anmnews
Burnpur
Chhath Vratis
distribution
worship material and sarees