देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तृणमूल का 12 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन

author-image
New Update
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तृणमूल का 12 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की पहल पर सालनपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान से 12 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार किया गया। जिसमें 60 से अधिक युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ का सुभआरम्भ तृणमूल नेता मनोज तिवारी, मोबिन खान, रामचंद्र साव ने लेफ्ट बैंक कल्याणेश्वरी पार्टी कार्यालय से हरी झण्डी दिखा कर एंव फीता काट कर किया, जिसकी सम्मापती रूपनारायणपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुआ, मैराथन दौड़ के सभी प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे 3 युवक एंव 3 युवतियों को 3000, 2000 एंव 1000 दे कर पुरस्कृत किया गया, साथ ही 15 प्रतिभागियों को दौड़ में भाग लेने के लिये पदकों से सम्मानित किया गया।इस दौरान सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा एंव कई अन्य ने युवक एंव युवतियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस संदर्भ में तृणमूल नेता मनोज तिवारी ने कहा कि विधायक विधान उपाध्याय ने युवाओं को स्वास्थ्य रहने एंव उन्हें खेल कूद से जोड़ने के लिये इस मैराथन का आयोजन किया जिसमें युवक एंव युवतियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।