बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही

author-image
New Update
बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : फरीदाबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही थी। बीके अस्पताल में 12वीं पास व्यक्ति मरीजों के दिल की धड़कनों की जांच कर रहा था। शुक्रवार को झज्जर की स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारकर फर्जीवाड़े का खुलासा किया। घटना के बाद से सरकारी अस्पतालों में इलाज की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिनेश (51) ने मात्र 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद दिल्ली से कार्डियक टेक्नीशियन का दो साल का डिप्लोमा किया था। साल 2018 में यहां टेक्नीशियन पद पर भर्ती हुआ था। उसके बाद से लगातार सेवाएं दे रहा था, उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है है।