स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर चाहती हैं कि पैर खूबसूरत दिखें तो नाखूनों की देखभाल जरूरी है। पैर के नाखूनों पर से नेल रिमूवर की मदद से नेल पॉलिश हटा दें। फिर नाखूनों को मुलायम ब्रश की मदद से साफ करें। अच्छे से सेट करें और काटकर छोटा कर लें। नेलपॉलिश को जरूरत पड़ने पर ही लगाएं। अक्सर लोग चेहरे पर तो सनस्क्रीन लगाते हैं लेकिन पैरों को बिल्कुल भूल जाते हैं। जिससे पैर धूप की वजह से टैन हो जाते हैं। धूप से होने वाले कालेपन से बचाना है तो पैरों में भी सनस्क्रीन लगाएं।