स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बुधवार यानी आज भारत के 50वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़, जिन्हें 13 मई, 2016 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था, सीजेआई के रूप में दो साल का कार्यकाल होगा। वह 10 नवंबर, 2024 को सेवानिवृत्त होंगे। इस दौरान उन्हें देश के कुछ सबसे विवादास्पद मुद्दों पर फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जस्टिस चंद्रचूड़ CJI के रूप में भारत की न्यायिक प्रणाली में क्या बदलाव लाएंगे? इसको लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।