एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार सीआईएसएफ और बाराबनी पुलिस, ईसीएल सुरक्षा की एक जॉइंट टीम ने पश्चिम बर्धमान ज़िले के बाराबनी के गौरण्डी जंगल में भाटास मोड़ के पास एक छापेमारी की। जहाँ छापेमारी की गयी वह स्थान तीन तरफ एक दीवार के घिरा बताया जा रहा है। इस संयुक्त छापेमारी के दौरान मौके से अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए उपयोग किए जाने वाले 03 रेटहोल (कुएं) पाए गए। संयुक्त टीम ने अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान इस्तेमाल होने वाले कई औजारों के साथ 13 लोगो को भी रंगेहांथो पकड़ा। टीम ने आगे पाया कि अवैध रूप से निकाला गया कोयला बगल के सॉफ्ट कोक कारखाने में जाता है। टीम को मौके पर कई आवास भी दिखे जिससे स्पष्ट होता है कि पुलिस के आँखों में धूल झोंककर यह धंदा काफी समय से चल रही था। अब सवाल उठता है कि क्या बाराबनी पुलिस को इस कोयले चोरी की भनक नहीं थी और अगर यदि थी तो अभीतक कोई कदम नहीं उठाया गया ??
आप को बताते चले इसी महींने के19 तारिक को भी को सीआईएसएफ की टीमों ने ईसीएल सुरक्षा और संबंधित स्थानीय पुलिस के सहयोग से ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक कोयला छापेमारी की थी। उक्त छापामारी के दौरान मोहनपुर (07 ट्रक), कनस्तोरिया 01 ट्रक, भनोरा (01 ट्रक) एवं सिरपुर (01 ट्रक सहित 02 बदमाशों) से अवैध कोयले लदे कुल 10 ट्रक के साथ 02 कोयला चोरो को पकड़ा था। इन 10 ट्रकों से लगभग 292MT ज़ब्त कोयले की थी। ऐसा शायद पहली बार हुआ था जब सीआईएसएफने एक ही दिन में अवैध कोयले से लदे 10 ट्रकों को जब्त किया था।