राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग करेगा लालन शेख की मौत की जांच

author-image
Harmeet
New Update
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग करेगा लालन शेख की मौत की जांच

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस महीने की शुरुआत में 21 मार्च को बोगतुई नरसंहार में 10 लोगों की जान लेने वाले मुख्य आरोपी बारा लालन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और वह 12 दिसंबर को रामपुरहाट में केंद्रीय जांच एजेंसी के कैंप कार्यालय के बाथरूम में लटका पाया गया। सीबीआई ने दावा किया था कि आरोपी ने अपनी जान ले ली थी लेकिन उनकी पत्नी रेशमा बीवी और परिवार के अन्य सदस्यों ने यातना और हत्या का आरोप लगाया। केंद्र सरकार के एक वकील ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को बताया कि, सीबीआई हिरासत में बारा ललन शेख की मौत की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामला दायर किया है।