आइएनए वार मेमोरियल में हैं सुभाष चंद्र बोस और दूसरे विश्वयुद्ध से जुड़े अवशेष

author-image
Harmeet
New Update
आइएनए वार मेमोरियल में हैं सुभाष चंद्र बोस और दूसरे विश्वयुद्ध से  जुड़े अवशेष

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मोइरोग में दरअसल सिंगापुर के आइएनए बार मेमोरियल की रेप्लिका बनाई गयी है जिसे द इंडियन नेशनल आर्मी मेमोरियल एंड म्यूजियम के नाम से जाना जाता है। यह आईएनए मेमोरियल कॉम्प्लेक्स की इमारत का हिस्सा है जिसके बाहर सुभाष चंद्र बोस की एक आदमकद प्रतिमा है जो दूर से ही आकर्षित करती है। संग्रहालय एक छोटी सी बंगलेनुमा इमारत में बना है जिसके अंदर द्वितीय विश्वयुद्ध में भारतीय हिंद फौज से जुड़े अवशेष रखे गए हैं। इस छोटे से अहाते में युद्ध में इस्तेमाल हुए हथियार रखे गए हैं। कुछ नक्शे भी हैं जिनमें आज़ाद हिंद फौज की यात्रा के विवरण हैं। इसके अलावा यहाँ भारतीयों के आज़ादी के संघर्ष और इतिहास का तस्तावेज़ीकरण करती किताबें भी रखी गयी हैं।