एक ही सीध में 3 दरवाजे होने पर होता है वास्तुदोष

author-image
New Update
एक ही सीध में 3 दरवाजे होने पर होता है वास्तुदोष

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दरवाजे हमारे किस्मत को चमका भी सकते है और बिगाड़ भी सकते हैं। यदि आपके घर का मुख्य द्वारा या डोर के बाद भीतर का द्वार भी उसी के ठीक सामने हैं ,या एक ही सीध में तीन दरवाजे हैं या द्वारा के भीतर द्वार है तो आप सावधान हो जाएं।

नुकसान : यदि आपके मुख्‍य द्वारा के बाद भीतर के द्वार भी एक ही सीध में हैं तो यह भी वास्तुदोष निर्मित करता है। इससे धन हानि और सकारात्मक उर्जा शीघ्र ही भवन से बाहर निकल जाती है। बच्चों की पढ़ाई में भी अड़चने आती है और जिस घर का मुख्य दरवाजा छोटा और उसके पीछे का दरवाजा बड़ा होता है तो यह भी वास्तुदोषी माना जाएगा। इससे घर में आर्थिक परेशानियां रहती हैं।