स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजनीतिक दलों को इस साल सबसे पहले मेघालय और नागालैंड के साथ त्रिपुरा के सियासी अग्नि परीक्षा से गुजरना है। सीपीआई(एम) पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए बीजेपी विरोधी ताकतों को एक साथ लाने की दिशा में पहल कर रही है। बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस और वाम दल धर्मनिरपेक्ष ताकतों के महागठबंधन की संभावना तलाश रहे हैं। इसमें The Indigenous Progressive Regional Alliance यानी टिपरा मोथा को भी शामिल करने की कवायद चल रही है। सीपीएम (एम) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी (Jitendra Chowdhury) ने तो दावा किया है कि बीजेपी को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को साथ लाने की CPI(M)की साझा पहल अंतिम चरण में पहुंच गई है। हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है।