जेनरल धनबाद में भीषण आग, 12 की मौत, दर्ज़न घायल Harmeet 31 Jan 2023 00:00 IST New Update एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: धनबाद के शक्ति मंदिर के पास दस मंजिला 70 फ्लैट वाले आशीर्वाद टॉवर की चौथी मंजिल में भीषण आग लग गयी है। चश्मदीदों की माने तो चौथी मंजिल के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दुर्घटना में अब तक एक बच्ची समेत 12 की मौत होने की खबर आ रही है, जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिये पाटिलिपुत्र नर्सिंग होम ले आया गया है। अपार्टमेंट में अभी 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। टनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग से लड़ाई कर रही हैं। मौके पर भीड़ जमा हो गयी है। dhanbad injured JHARKHAND anm news fierce fire importent news Braeking News latest news Read More Read the Next Article