New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम के 10 नंबर वार्ड में दामोदर नदी के पानी सप्लाई का पाइपलाइन फट जाने से लोगों में पानी की समस्या। जानकारी के अनुसार निंघा स्टाफ क्लब के निकट पंजाबी सेंटर के पास दामोदर नदी के पानी का सप्लाई पाइप लाइन बल्ब फट जाने से रास्ते के ऊपर पानी बह रही है लेकिन सुबह से ही इसकी मरम्मत ना होने से लोगों में आक्रोश देखा गया। स्थानीय बाशिंदा आसिफ खान ने बताया शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब पाइप लाइन फट गया लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत 10 नंबर बोर्ड के पार्षद उषा पासवान को किया लेकिन पार्षद नहीं आ कर स्थानीय कुछ तृणमूल के नेताओं को भेज कर खानापूर्ति किए है। हम लोग जल्द से जल्द इस पाइपलाइन को मरम्मत कर पानी सप्लाई की मांग करते हैं क्योंकि पूरे इलाके में पानी सप्लाई बंद है। इस विषय को लेकर स्थानीय पार्षद उषा पासवान के प्रतिनिधि भोला पासवान ने बताया कि पाइप लाइन फटने की सूचना मिली है शाम तक पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी।
jamudiya
news
breakingnews
west bengal
importantnews
today latest news
today hindi news
latestnews
jamudiya news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
NewsUpdates
Samachar
pipeline
today jamudiya news
pipe burst
HindiNews
anmnews
bengal update
jamudiya today news