स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्र सरकार के भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने देश भर में 14 फरवरी के दिन 'काऊ हग डे' मनाने की अपील की थी। लेकिन विपक्षी दलों से लेकर कई संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया था। जानबूझकर वेलेंटाइन डे के दिन मनाए जाने का आरोप सरकार पर लगाया गया था। इसके चलते बोर्ड ने बाद में यह अपील वापस ले ली थी। युवा पीढ़ी से स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने गायों का प्यार-दुलार करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि, वेलेंटाइन डे केवल वासना का त्योहार है, जबकि गौ माता ममता और वात्सल्य की प्रतीक हैं। हम केवल वासना पैदा करने वाले वेलेंटाइन डे का विरोध करते हैं। स्वामी अखिलेश्वरानंद की अपील पर, जबलपुर शहर में कई जगह सामाजिक संगठनों ने काऊ हग डे का आयोजन किया और महिलाओं ने गायों की पूजा कर उन्हें रोटी और गुड़ भी खिलाया।