स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बैली बटन को साफ करने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेली बटन पर माइल्ड सोप अप्लाई करें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। इससे नाभि आसानी से क्लीन हो जाएगी। वहीं क्लीनिंग के बाद बेली बटन पर ऑयल लगा लें। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में। बेली बटन की क्लीनिंग और ऑयलिंग करने से दिमाग शांत रहता है। ऐसे में ना सिर्फ आपकी थकान उतर जाती है, बल्कि आप काफी स्ट्रेस फ्री भी महसूस कर सकते हैं। बेली बटन में ऑयलिंग का असर आपको पूरी बॉडी पर भी देखने को मिल सकता है। नाभि में ऑयलिंग करने से त्वचा का मॉइश्चर बरकरार रहता है, जिससे आपकी त्वचा चमकदार और दमकती नजर आती है।