देश का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS ध्रुव आज होगा लांच

author-image
New Update
देश का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS ध्रुव आज होगा लांच

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत देश के पहले लंबी दूरी की न्यूक्लियर मिसाइल व हवाई हमलों की निगरानी वाले जहाज आईएनएस ध्रुव की तैनाती करने जा रहा है। यह स्पेशल रिसर्च शिप दुश्मन के मिसाइल को ट्रैक करने के साथ ही पृथ्वी की निचली कक्षा में सैटेलाइटों की निगरानी भी करेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज यानि शुक्रवार को भारत का पहला सैटलाइट बैलिस्टिक मिसाइल ट्रैकिंग जहाज ध्रुव लॉन्च करेंगे। इसकी शुरुआत विशाखापट्टनम से होगी। इसे रक्षा अनुसंधान विकास संगठन राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन के सहयोग से हिंदुस्तान शिपयार्ड तैयार किया है। INS ध्रुव में दुश्मन की पनडुब्बियों के रिसर्च का पता लगाने के लिए समुद्र के तल को मैप करने की क्षमता है।