तृणमूल कांग्रेस एंव सामजिक संगठनों ने किया विधायक को सम्मानित, कर्मी सभा मे उमड़े क्षेत्र के सभी बूथकर्मी

author-image
New Update
तृणमूल कांग्रेस एंव सामजिक संगठनों ने किया विधायक को सम्मानित, कर्मी सभा मे उमड़े क्षेत्र के सभी बूथकर्मी

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: बाराबानी विधानसभा अंतर्गत सालानपुर ब्लॉक में रविवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वाधान में रूपनारायणपुर नन्दनीक हॉल में कर्मी सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल चेयरमैन उज्जल चटर्जी, पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला युवा अध्यक्ष कौशिक मंडल को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान सालानपुर ब्लॉक के सभी बूथ तृणमूल कर्मियों एंव क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने विधायक को पुष्पगुच्छ, मोमेंटम, गौतम बुद्ध की मूर्ति, स्वर्गीय श्री माणिक उपाध्याय की चित्र देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के पूर्व स्वर्गीय माणिक उपाध्याय, स्वर्गीय पापू उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एंव पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए मिलकर काम किया आज उसके कारण ही राज्य में पार्टी को बड़ी जीत मिली है। ये जीत हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बदौलत जीत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कालिदास की संज्ञा देते हुए कहा वह जिस राष्ट्रीय धरोहर के बलबूते भारत के प्रधानमंत्री बने है उसे ही कालिदास की तरह काट रहे है और देश को खोखला बना दिया है। अभी भी संभलने की जरूरत है नही तो चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना को भी भाजपा शमशान घाट बना देंगे। जिला तृणमूल चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में तीसरी बार सत्ता में आई हैं, जिसका पूरा श्रेय विकास एंव कार्यकर्ता का परिश्रम है, वे पार्टी की असली संपत्ति है। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभापति विधुत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, छात्र युवा नेता मिथुन मंडल, सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) शशि भूषण पांडेय समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।