घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बढ़ाई

author-image
New Update
घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बढ़ाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।40 से अधिक मैच खेलने वाले घरेलु खिलाड़ियों की एक दिन की मैच फीस बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी गई है। जय शाह ने कहा कि 2019-20 के घरेलू सीजन में भाग लेने वाले क्रिकेटर्स को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए सीजन 2020-21 के मुआवजे के रूप में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा। महिला क्रिकेटर्स के भी मैच फीस में बीसीसीसाई ने बढ़ोत्तरी की है। सीनियर महिला खिलाड़ियों को अब प्रत्येक मैच दिए जाने वाले 12,500 की जगह 20, 000 हजार रुपये दिए जाएंगे।