थाना के सभागार में दुर्गा पूजा के सभी कमेटी को लेकर एक बैठक

author-image
New Update
थाना के सभागार में दुर्गा पूजा के सभी कमेटी को लेकर एक बैठक

 टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना की ओर से थाना के सभागार में दुर्गा पूजा के सभी कमेटी को लेकर एक बैठक किया गया। सभी दुर्गा पूजा कमेटी को यहाँ सुझाव दिया गया की नियम अनुसार सभी पुजा कमिटी को पंडाल एवं दुर्गा मंदिर में भीड़ इकट्ठा करना नहीं चलेगा, सभी पूजा कमिटी अपने अपने दुर्गा मंदिर में सेनेटाइजर, मास्क रखना होगा। बिजय दशमी के समय जो अखाड़ा बाजार में आते थे। उस अखाड़ा को अपने इलाके तक ही सीमित रखना होगा। इस वर्ष भी डीजे बाजा पर पाबंदी रहेगी। प्रशाशन की ओर से सभी दुर्गा पूजा के स्थान पर वॉलेंटेर सुबिधा भी होगी। क्यों की जामुड़िया का एक अपना ही इतिहास रहा है कि चाहे यहाँ पर कोई भी त्योहार हो सभी एक साथ मिलकर भाई चारे के साथ मनाते है। इस वर्ष भी हम आशा करते हैं कि सभी मिलकर एक साथ शान्ति पुर्वक इस भी दुर्गा पूजा मनाया जाएगा।

 

इस मौके पर जामुड़िया थाना के प्रभारी संजीव दे, चुरूलिया फाड़ी इन्चारज एस भट्टाचार्य, केन्दा फाड़ी प्रभारी करीम खान, जामुड़िया ट्रफिक ओसी अनुप कुमार हाती, जयप्रकाश दुकानिया, रोहनराम रजक, मुसतफिज हसन, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।