अल्झाइमर और डिमेंशिया दोनों बीमारियों में है अंतर

author-image
New Update
अल्झाइमर और डिमेंशिया दोनों बीमारियों में है अंतर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अल्झाइमर और डिमेंशिया यादाश्त से जुड़ी ऐसी बीमारियां हैं। दोनों ही बीमारियों में व्यक्ति की यादाश्त पर असर पड़ता है लेकिन अल्झाइमर और डिमेंशिया दोनों अलग-अलग बीमारियां हैं। डिमेंशिया एक सिंड्रोम है जबकि अल्झाइमर एक डिजीज है। इसमें पीड़ित व्यक्ति की सोच पर धीरे-धीरे असर दिखने लगता है और जब अल्झाइमर सबसे क्रिटिकल स्टेज में पहुंच जाता है तो पेशंट की यादाश्त, भाषा और विचार करने की क्षमता पर इसका बुरा प्रभाव देखा जा सकता है।