दौड़ा-दौड़ाकर पीटा : भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप

author-image
Harmeet
New Update
दौड़ा-दौड़ाकर पीटा : भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रतापगढ़ के सांगीपुर में गरीब कल्याण मेले के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में आमने सामने भिड़ गई जिसमे भाजपा सांसद के कपड़े फाड़ दिए गए। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया था। इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी और कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना मौजूद गी में भाजपा के सांसद संगम लाल गुप्ता भी अपनी कई गाड़ियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंच ने पर दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते नारेबाजी से वहाँ का परिस्थिति इतना बिगड़ गई की भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प शुरू हो गई।

झड़प के दौरान मौके पर पहुंचे प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के ऊपर हमला करके उनके कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हमलावरों के चंगुल से भाजपा सांसद को बाहर निकाला है। हमलावरों ने उनकी काफिले में शामिल आधा दर्जन से अधिक गाड़ी को लाठी, डंडे और ईंट-पत्थर से तोर फोड़ कर दिया ,साथ ही उनके गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त की है। सांसद के ऊपर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के होश उड़ गई और बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर पहले मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना से इलाका हड़कंप मची है।