मैथन डैम के 9 गेट खुले, तटवर्ती क्षेत्रों में प्रसाशन सतर्क

author-image
New Update
मैथन डैम के 9 गेट खुले, तटवर्ती क्षेत्रों में प्रसाशन सतर्क

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: गुलाब चक्रवात के कारण ऊपरी क्षेत्रो दो दिन हुई लगातार मुसलाधार बारिश के कारण दामोदर नदी के जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। बता दे कि बारिश के कारण पंचेत एंव मैथन डैम का जलस्तर लगातार बढ़ते देख ऐतिहातन आज दामोदर नदी पर बने बांध मैथन डैम से 1 लाख 15 हजार क्यूसेक एंव पंचेत से 35 हजार क्यूसेक जल राज्य के निचले क्षेत्रो की ओर छोड़ा गया। हालांकि दोनों ही डैम अभी खतरे के निशान से दूर है। भाड़ी मात्रा में जल छोड़ने के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की आशंका को लेकर तटवर्ती इलाकों में प्रसासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीवीसी के हाइड्रोलॉजी विभाग और केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) लगातार डैमों की बढ़ते जल स्तर की निगरानी कर रही है।