स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अमेरिका की उप-विदेश मंत्री वेंडी शरमन और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में दोनों के बीच अफगानिस्तान के हालात, क्वाड फ्रेमवर्क के तहत आपसी सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि दोनों ने क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा की, विशेष रूप से अफगानिस्तान में उभरती स्थिति और साथ ही संयुक्त राष्ट्र में प्रगति को लेकर बात हुई। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने कोविड -19, सुरक्षा और रक्षा, आर्थिक, जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की।