रेल कौशल विकास योजना के प्रथम बैच ने चिरेका में पूरा किया प्रशिक्षण

author-image
New Update
रेल कौशल विकास योजना के प्रथम बैच ने चिरेका में पूरा किया प्रशिक्षण

राहुल तिवारी, चितरंजन: रेलइंजन कारखाना(चिरेका) द्वारा अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 'रेल कौशल विकास योजना' का शुभारंभ किया गया। रेल कौशल विकास योजना के तहत जीवंत भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए, प्रथम बैच के 46 प्रशिक्षुओं ने तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र, चिरेका से 100 घंटे का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने यह आशा व्यक्त किया कि प्रशिक्षुओं के व्यवसाय की उन्नति में यह सहायक साबित होगा।