स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया है वह नई पार्टी बनाएंगे और उसी के जरिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर नई पार्टी के ऐलान के बारे में बताया। कैप्टन ने किसान आंदोलन का हल निकलने की शर्त पर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने की बात भी कही है। इसके साथ ही कैप्टन ने उन अटकलों पर मुहर लगा दी जो पंजाब के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने के बाद लगाई जा रही थीं।
रवीन ठुकराल ने ट्वीट करते हुए कहा, "पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है। एक साल से अधिक समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे। हमारे किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करेंगे।"