एक महीने में पेट्रोल 6.90 और डीजल 7.45 रुपये हो चुका है महंगा

author-image
New Update
एक महीने में पेट्रोल 6.90 और डीजल 7.45 रुपये हो चुका है महंगा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले एक महीने में डीजल के रेट में 7.45 रुपये और पेट्रोल 6.90 रुपये का उछाल आ चुका है। पिछले महीने 28 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.39 रुपये और डीजल की 89.57 रुपये थी। इस दौरान कच्चे तेल का भाव भी 80 डॉलर प्रति बैरल से 85 डॉलर प्रति बैरल को पार गया है। एक महीने पहले आज ही के दिन यानी 28 सितंबर को लखनऊ में पेट्रोल 98.51 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर था और आज पेट्रोल 105.22 व डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।