पाकिस्तान में कट्टरपंथी मुसलमानों के निशाने पर हिंदू, कोटरी में मंदिर तोड़ा

author-image
New Update
पाकिस्तान में कट्टरपंथी मुसलमानों के निशाने पर हिंदू, कोटरी में मंदिर तोड़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस्लामिक कट्टरपंथ से जूझ रहे पाकिस्तान से फिर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबर है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कोटरी में कट्टरपंथियों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना को लेकर अल्पसंख्यकों में आक्रोश है। माना जा रहा है कि उपद्रवी दिवाली को देखते हुए पाकिस्तान में साम्प्रदायिक हिंसा की साजिश रच रहे हैं। कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरियां की गई है। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने कोटरी मंदिर में तोड़फोड़ के बाद दान पेटी और जेवरी आदि लूट लिए। कोटरी पुलिस ने FIR दर्ज करके जांच शुरू की है। घटना 29 अक्टूबर को सामने आई है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। इस मामले में अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इसरानी ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है।