स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में पिछले 24 घंटों में 41.16 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। जिसके बाद देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज 107.29 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,903 नए मामले सामने आए। रिकवरी रेट फिलहाल 98.22 फीसदी है। भारत का सक्रिय केसलोएड (1,51,209) जो 252 दिनों में सबसे कम है। पिछले 40 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.18%) 2% से भी कम है। बता दें महामारी के खिलाफ काफी कुछ हासिल किया गया और कई देशों ने इससे लड़ने के लिए अपनी वैक्सीन निर्मित की.सूत्रों ने बताया कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार अब ‘हर घर दस्तक’ अभियान चलाएगी, जिसकी शुरुआत 2 नवंबर से हो गई है।