स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिवाली के अगले दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर शहर एक बार फिर बुरी तरह से जहरीली हवाओं की चपेट में हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में हवा बेहद जहरीली हो चुकी है। आज सुबह में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल 524 था जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। दिल्ली आज दुनिया में सबसे प्रदूषित हवा वाला शहर है। बता दे दिल्ली के लगे हरियाणा के करनाल जिले में एक ऐसी जगह है जहां आज दिवाली के अगले दिन का एक्यूआई लेवल केवल 13 है।