स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ते बाजार में तमिलनाडु बेस्ड इंडियन कंपनी बूम मोटर्स ने भी आज अपनी नई ई-बाइक लॉन्च किया जो कॉर्बेट 14 नाम के साथ बाजार में आई। यह इलेक्ट्रिक बाइक शानदार लुक व डिजाईन के साथ आर्कषक और एडवांस फीचर्स से भरी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि बिजली से चलने वाली अपनी यह बाईक भारत की सबसे टिकाऊ और लंबे समय तक साथ निभाने वाली ई-बाइक है। आज से ही इंडिया में बूम कॉर्बेट की बुकिंग शुरू हो गई है क्योकि यह शानदार लुक ई-बाइक के लिए सिर्फ 499 रुपये की रकम चुका कर अपने लिए रिजर्व किया जा सकता है। कंपनी ने दो मॉडल्स में और चार कलर में लॉन्च किया है। एक मॉडल का नाम कॉर्बेट 14 और दूसरे का नाम कॉर्बेट 14-EX है और कलर की बात करें तो मंटिस ग्रीन, व्हले ब्लू , बीटी रेड और पैंथर ब्लैक है। कॉर्बेट 14 का कीमत 86,999 रुपये तथा कॉर्बेट 14-एक्स 1,19,999 रुपये है। यह कीमत दोनों मॉडल का एक्स-शोरूम कीमत है। दोनों ही मॉडल 2.5 से 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकते हैं। फुल चार्ज करने पर कॉर्बेट 14 मॉडल 100 किलोमीटर चलने की क्षमता रखता है 65 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ वहीं कॉर्बेट 14-EX मॉडल को फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलने की क्षमता रखता है यह 75 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ।