46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर आतंकि हमला

author-image
Harmeet
New Update
46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर आतंकि हमला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज दोपहर आतंकियों ने मणिपुर के चूड़ाचंद्रपुर जिले के सिंघट इलाके में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया जिस में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर समेत पांच जवानों के शहीद होने की खबर है।

सूत्र के मुताबिक सेना ने बताया है कि 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल विप्लव त्रिपाठी अपने फॉरवर्ड कंपनी बेस से बटालियन मुख्यालय लौट रहे थे उसी दौरान कर्नल के काफिले पर पहले आईईडी धमाके किए फिर चूड़ाचांदपुर में वाहनों पर गोलीबारी की। हमले में कर्नल की पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई। इस कायराना हमले की निंदा की है पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह सहित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। उन्होंने बताया है कि यह कायरतापूर्ण कृत्य आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को जड़ से खत्म करने के हमारे संकल्प की पुष्टि करता है।