लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में 100 शरणार्थी डूबे

author-image
New Update
लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में 100 शरणार्थी डूबे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में नौका से इटली पहुंचने की कोशिश में 100 शरणार्थी उत्तरी लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में डूब गए। 'इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन' ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उसने बताया कि 15 लोगों को मछुआरों ने बचा लिया उन्हें उत्तरपश्चिमी लीबिया में जुवारा बंदरगाह तक लाया गया। उसने अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। इस बीच इटली के तटरक्षक बल ने शनिवार को नौकाओं पर सवार 420 से अधिक शरणार्थियों को भूमध्यसागर में खराब मौसम के बीच बचाया, इनमें दर्जनों नाबालिग भी शामिल रहे।