स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की जगह शराब पर टैक्स कम करने का ऐलान किया है। सरकार ने शराब पर लगने वाले विशेष टैक्स को 300 प्रतिशत से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया हैं। केंद्र की तरफ से पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटाने के बाद देश के कई राज्यों में सरकारों ने भी वैट में कटौती की थी। महाराष्ट्र के लोगों को उम्मीद थी कि उद्धव ठाकरे सरकार उनके लिए भी पेट्रोल-डीजल पर लग रहे वैट में कमी करेगी लेकिन सरकार की दिलचस्पी शराब सस्ती करने में ज्यादा दिखी।