पीएम बनते ही पहली महिला नेता का इस्तीफा

author-image
New Update
पीएम बनते ही पहली महिला नेता का इस्तीफा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने पद संभालने के कुछ घंटों बाद ही पद से इस्तीफा दिया। संसद में बजट प्रस्ताव पर उनकी सरकार हारी और दो पार्टियों की उनकी अल्पसंख्यक सरकार से एक दल अलग हो गया। उन्हें स्टीफन लोफवेन की जगह प्रधानमंत्री बनाया गया था। एंडरसन ने कहा कि गठबंधन में जूनियर पार्टी ग्रीन पार्टी के कारण उन्हें पद से इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा।