स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार के वैशाली जिले में शनिवार के अहले सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रशासनिक अधिकारी हाजीपुर जेल के अंदर छापेमारी करने पहुंचे। जिले के डीएम, एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारी के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने जेल के अंदर रेड की। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद बिहार के पुलिस जवान और अधिकारी एक्शन मोड में दिख रहे हैं। इसी क्रम में जेल में छापेमारी की गई है। जिले के डीएम, एसपी के सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने जेल के अंदर लगभग दो घंटे तक छापेमारी की। हालांकि, छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। ना ही कोई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। छापेमारी के संबंध में डीएम उदिता सिंह ने कहा कि यह रूटीन वर्क है। औचक निरीक्षण किया गया है। जेल के अंदर से कोई आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है।