16 घरों को किया गया क्षतिग्रस्त

author-image
New Update
16 घरों को किया गया क्षतिग्रस्त

टोनी आलम एएनएम न्यूज़: कुमारडीही के एबीपीट कोलियरी की तरफ से रविवार को कुल 16 क्षतिग्रस्त घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इस संदर्भ में कोलियरी के पर्सनल मैनेजर पल्लव बैनर्जी ने कहा कि जो घर पुरी तरह से जर्जर हो गए थे उनको तोड़ा जा रहा है। इनमें से कुछ घरों में कोलियरी के कर्मी रहते थे उनको दुसरी जगह स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सिआईएसएफ और कोलियरी के सुरक्षा कर्मीयों ने मिलकर इन घरों में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को हटाया और उन घरों को भी तोड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस और श्रमिक संगठनों के साझा मंच जेसिसि के सदस्यों ने कोलियरी के कर्मीओं को समझा बुझाकर यहां से स्थानांतरित किया वहीं अवैध कब्जा करके रहने वालों को पुलिस की सहायता से हटाया गया।