पेशेंट की मौत पर नर्सिंगहोम में जमकर हंगामा, चिकित्सक पर लगा लापरवाही का आरोप

author-image
New Update
पेशेंट की मौत पर नर्सिंगहोम में जमकर हंगामा, चिकित्सक पर लगा लापरवाही का आरोप

मौत के बाद भी वेंटिलेटर के सहारे मरीज को जिंदा होने का किया दावा

परिजनों से दवा व बैड चार्ज के नाम पर झूठ पर झूठ बोलकर पैशे लूटने का लगा आरोप

एक आरएमपी चिकित्सक खुदको एमबीबीएस डॉक्टर बताकर मरीजों का कर रहा था इलाज


एएनएम न्यूज़, आसनसोल:
पश्चिम बंगाल आसनसोल के पंचमुहा पुल स्थित ए एल एम सी नर्सिंग होम में आज सुबह से ही हंगामा चल रहा है। दरअसल नर्सिंग होम में शुक्रवार को मिठानी के रहने वाले बिजय बाउरी की अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें भर्ती कराया था। जिसके बाद नर्सिंग होम के एमबीबीएस चिकित्सक डॉक्टर सुवोदिप घोष ने बिजय बाउरी की इलाज से पहले उनके शरीर के तमाम टेस्ट करवाए और उस टेस्ट के अनुसार डॉक्टर द्वारा लिखे गए दवावों को खिलाना शुरू कर दिया। वहीं पेशेंट ने अपने परिजनों से कहा के उनको नींद नही आ रही है। जब भी वो सोने की कोशिश कर रहे तो उनको खाँसी हो रही है। जिसके वजह से उनकी छाती में तेज दर्द भी हो रहा है। वहीं बिजय बाउरी के शरीर मे हो रही समस्याओं को लेकर जब परिजनों ने नर्सिंग होम में उपस्थित एक आरएमपी चिकित्सक डॉक्टर अरिंदम बैनर्जी से कही तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर सुबह आएंगे तो चेक कर लेंगे। वहीं मरीज के परिजनों ने अरिंदम से चिकित्सक सुवोदिप बैनर्जी का नंबर लेकर उनको फोन पर सम्पर्क कर उन्हें नर्सिंग होम आकर उनके पेशेंट को देखने की काफी मिन्नतें की पर वह नही आए। जिसके बाद नर्सिंग होम में उपस्थित आरएमपी चिकित्सक जो अपने आप को एमबीबीएस चिकित्सक की पहचान देकर नर्सिंगहोम में इलाज करता था, उसने पेशेंट को वेंटिलेटर पर चढ़ा दिया।

करीब दो बजे रात्रि के समय नर्सिंग होम से बिजय के परिजनों को फोन कर ये बताया गया कि बिजय की हालत काफी गंभीर है। हमने उनको अभी भी वेंटिलेटर पर रखा है। अगर उनकी तबियत में सुधार हो गई तो कोई बात नही अन्यथा उनको बचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। नर्सिंग होम की बात सुन बिजय के परिजन सुबह के वजाय रात में ही नर्सिंग होम पहुँच गए और नर्सिंग होम में उपस्थित खुद को एमबीबीएस चिकित्सक बताने वाले आरएमपी चिकित्सक अरिंदम बैनर्जी को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि उनकी लापरवाही के कारण उनके पेशेंट की स्थिति खराब हुई है। अगर उनसे इलाज नही हो सकता था तो उन्होंने उनके पेशेंट को किसी और अस्पताल में रेफर क्यों नही किया। ऐसे कई सवालों के घेरे में नर्सिंग होम बुरी तरह से फंस चुका है। साथ ही उस नर्सिंगहोम में काम करने वाले तमाम स्टाफ जो झूठ बोलकर लोगों को बेवकूफ बनाकर मनमाने तरीके से नर्सिंग होम में इलाज कराने आने वाले तमाम पेशेंट से पैशे ऐंठने का काम कर रहे हैं।

वहीं नर्सिंग होम में हुई इतनी बड़ी लापरवाही के कारण पूरे नर्सिंग होम परिसर में मृतक के परिजनों ने घेराव कर सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया है। साथ ही दोषी नर्सिंग होम के स्टाफों व चिकित्सकों के ऊपर कानूनी करवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिजय बाउरी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बिजय के भाई व उनकी बहन लगातार नर्सिंग होम के बाहर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर साउथ थाना पुलिस फाड़ी पहुँच चुकी है और मामले की जाँच में जुट गई है।