जनवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

author-image
New Update
जनवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रॉन’ वेरिएंट के मामलों के बढ़ने के बाद अब तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने यह दावा किया है कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की शुरुआत जनवरी 2022 में हो सकती है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और दूसरे देशों के आंकड़ों पर स्टडी करने के बाद कहा कि ओमीक्रॉन डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले दोगुनी गति से फैलता है, इसलिए प्रतिबंध लगाकर केस की संख्या को कम किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमीक्रॉन को ‘चिंताजनक वेरिएंट’ की श्रेणी में रखा है।