टीडीबी कालेज में तृणमूल छात्र परिषद ने किया विरोध प्रर्दशन

author-image
New Update
टीडीबी कालेज में तृणमूल छात्र परिषद ने किया विरोध प्रर्दशन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज रानीगंज के टीडीबी कालेज में छात्रों की कुछ मांगों के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के छात्रों ने अपना विरोध जताया। टीएमसीपी नेता आरजु मुखतार का कहना है कि कोरोना काल के बाद जब अन्य कालेजों के हास्टल कैंटीन खुल गए है लेकिन टीडीबी कालेज में अभी तक यह नहीं खुला है। उन्होंने बताया कि परिचय पत्र की फीस लेने के बावजूद उनको अभीतक परिचय पत्र नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने गरीब छात्रों को दिए जाने वाली रियायत को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद की। इनका कहना है कि कालेज की हीला हवाली के कारण गरीब छात्रों को फीस में रियायत नही मिल रही है। टीएमसीपी के प्रतिनिधि ने कहा कि कालेज के प्रिंसिपल का कहना है कि वह कालेज में छात्र संसद को नहीं मानते। इनका सवाल था कि क्या छात्र राजनीति पर रोक लग गई है। आरुजु मुखतार ने कहा कि प्रिंसिपल अपने निजी कामों में इतने व्यस्त रहते हैं कि उनके पास छात्रों के लिए समय नहीं है।