टेरर फंडिंग मामले में NIA की टीम ने जफर अब्बास को किया गिरफ्तार

author-image
New Update
टेरर फंडिंग मामले में NIA की टीम ने जफर अब्बास को किया गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: NIA की टीम ने बिहार के गोपालगंज से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक को मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है। टीम ने गिरफ्तार युवक के पास से 6 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किया है। NIA युवक को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली चली गई है।

बताया जा रहा है कि एनआईए को सूचना मिली थी कि गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाने के पथरा गांव का युवक जफर अब्बास टेरर फंडिंग से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादियों से संपर्क में है। इसके बाद से वह जांच टीम की रडार पर था। एनआईए की टीम लगातार उसके बारे में जांच पड़ताल कर रही थी। एनआई लोकल पुलिस की मदद से उसपर नजर रख रही थी। युवक पर पहले साइबर क्राइम से जुड़े मामले की तफ्तीश की गई। जिसके बाद पता चला कि पाकिस्तानी आतंकवादियों से भी उसका कनेक्शन है और वह टेरर फंडिंग कर रहा था। इसके बाद एनआईए की टीम ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया।