पंजाब में अवैध रेत माइनिंग पर सूचना देने वाले को सरकार देगी 25 हजार

author-image
New Update
पंजाब में अवैध रेत माइनिंग पर सूचना देने वाले को सरकार देगी 25 हजार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में रेत माफिया का मुद्दा लगातार चुनावों में छाया रहता है। इस बार भी चुनाव से पहले इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। अवैध रेत माइनिंग पर पंजाब की सियासत गरमा गई है। पंजाब में सरकार ने साइट पर रेत का रेट साढ़े 5 रुपए क्यूबिक फुट तय किया है। इसके बावजूद लगातार ज्यादा कीमत वसूलने के आरोप लग रहे हैं। जिसके बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने डिप्टी कमिश्नरों के साथ मीटिंग की। जिसके बाद कहा गया कि अगर कोई वीडियो या अन्य सुबूत के साथ अवैध रेत माइनिंग की सूचना देता है तो उसे 25 हजार इनाम दिया जाएगा। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने कहा कि सीएम कार्रवाई करें तो हम उन्हें 25 हजार रुपए देंगे। उधर, अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने तो सीएम चन्नी को ही सबसे बड़ा रेत माफिया बता दिया।