स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मेरठ में एसओजी और लिसाड़ीगेट पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से सात पिस्टल, तीन अधबनी पिस्टल, 201 मैगजीन, 66 मैगजीन कैप समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
वहीं पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस के अनुसार ये आरोपी पिछले कई सालों से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे। आरोपी 25 से 30 हजार में एक पिस्टल बेचते थे। बताया गया कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए असलहे तैयार किए जा रहे थे।
पुलिस ने छह आरोपी इकबाल, आमिर, आस मोहम्मद, इरशाद, हसीन उर्फ भूरा और आमिर को गिरफ्तार किया है। अभी राशिद, शहजाद उर्फ बंटी, इसरार, शाहिद और जुल्फिकार फरार है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। ये सभी लिसाड़ीगेट और ब्रहमपुरी के रहने वाले हैं।