स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आठ महीने बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 21 दिसंबर से टोल देना होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल दरों पर मुहर लगा दी है। अब मेरठ से दिल्ली के बीच चलने वाले वाहनों को 21 दिसंबर की सुबह आठ बजे से शुल्क देना होगा। इसके लिए सात प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। 23 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मेरठ में सभा करेंगे।