नौवीं कक्षा के छात्र का कमाल

author-image
Harmeet
New Update
नौवीं कक्षा के छात्र का कमाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सरकारी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र ने पापा के लिए ई-बाइक के साथ साथ मम्मी के लिए ई-स्कूटी बनाने के बाद अब हाईब्रिड की ओर कदम बढ़ाए हैं। ये छात्र इंजन की हीट से बैटरी को चार्ज करने की तकनीक को विकसित करने पर लगे हैं। इस छात्र ने अब ऐसी तकनीक पर काम कर रहे है, जिससे ई-स्कूटी या ई-बाइक की बैटरी को बार-बार चार्ज ना करना पड़े। लेकिन रिसर्च आगे बढ़ाने में थोड़ी देर हो रही है क्योकि पैसे के अभाव है। सुभाष नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के इस नौवीं छात्र का नाम है राजन शर्मा। पहले वह कबाड़ के कलपुर्जों से रॉयल इनफील्ड को ई-बाइक में बदल चुके हैं, बाद में उनकी मां को कहीं जाने में दिक्कत ना हो इस लिए बैटरी से चलने वाली इस ई-स्कूटी को उन्होंने अपनी मां के लिए तैयार किया है। रॉयल इनफील्ड को ई-बाइक में बदल देने के बाद वे काफी सुर्खियों में आ गए हैं। इस कमाल के बाद अभिनेता सोनू सूद ने उनसे लाइव बात भी की थी।