असम-मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने कहा- सीमा विवाद का जल्द मिलेगा समाधान

author-image
New Update
असम-मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने कहा- सीमा विवाद का जल्द मिलेगा समाधान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में दो पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय के बीच खूब तनातनी रही है। इसे लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। दो महीने में इस मुद्दे पर दोनों राज्यों के बीच मुख्यमंत्री स्तर की यह दूसरी बैठक है और इस साल मई में असम के सीएम हिमंत सरमा के असम में सत्ता संभालने के बाद से चौथी बैठक है।



वहीं दोनों पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि असम और मेघालय अपने लंबे समय से चले आ रहे अंतर्राज्यीय सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने की दिशा में सकारात्मक असर देखने को मिला है और जल्द ही समाधान की उम्मीद है।