भारत ने ‘प्रलय’ मिसाइल का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

author-image
New Update
भारत ने ‘प्रलय’ मिसाइल का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत ने गुरुवार को सतह से सतह पर मार करने वाली अर्ध बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। ये मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर के बीच टारगेट को तबाह कर सकती है। सरकारी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रलय मिसाइल का ये टेस्ट एक अलग रेंज के लिए करवाया गया था और इसने सभी मापदंडों को पूरा किया।उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में मिसाइल का यह दूसरा सफल परीक्षण है। बुधवार को भी इसका सफल परीक्षण किया गया था।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि देश में यह भी पहली बार है कि किसी विकासात्मक मिसाइल का लगातार दो दिनों में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का आज सुबह ओडिशा तट के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से फिर से परीक्षण किया गया।