मांगे पूरी न होने तक हर दिन अनशन पर बैठने वाले की संख्या बढ़ेगी

author-image
Harmeet
New Update
मांगे पूरी न होने तक हर दिन अनशन पर बैठने वाले की संख्या बढ़ेगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नोएडा प्राधिकरण से मांगे पूरी करवाने के लिए दिल्ली से सटे नोएडा में किसानों का आंदोलन जारी है। आज भी किसानों ने प्राधिकरण दफ्तर सेक्टर-6 के सभी गेट बंद करवाए। 22 किसानों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी है। इस अनशन में 7 महिलाएं भी शामिल हैं। आज इनकी मेडिकल जांच की गई है। किसानों ने मांगों को लेकर प्राधिकरण में संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है।

सूत्रों के मुताबिक 1 सप्ताह से अधिक समय से किसी भी प्रकार का कामकाज प्राधिकरण में नहीं हो रहा है और इस वजह से आवंटीयों को परेशान होना पड़ रहा है। वही आला अधिकारी रीजनल ऑफिस से कामकाज कर रहे हैं। 20 दिसम्बर को बैठक होनी थी लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई है। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। हर दिन धरने पर किसानों की संख्या बढ़ेगी और इसके साथ ही अनशन पर बैठने वाले भी बढ़ेंगे।