स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी हवा की हालत खराब रही है और सर्दी बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण में एक बार फिर से अचानक इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 425 दर्ज किया गया। हवा की कम रफ्तार एवं उच्च आद्रर्ता के कारण वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले गुरुवार को शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे तक 423 दर्ज किया गया था जो कि बुधवार को 407 था। पड़ोसी हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार को एक्यूआई 452, गुरुग्राम में 362 रहा जबकि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 411, ग्रेटर नोएडा में 412 और नोएडा में 4122 दर्ज किया गया। यह ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है।