लुधियाना ब्लास्ट में कट्टरपंथी संगठनों का हाथ होने का शक

author-image
New Update
लुधियाना ब्लास्ट में कट्टरपंथी संगठनों का हाथ होने का शक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में हुए बम धमाके में कुछ कट्टरपंथी संगठन का हाथ हो सकते हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम बब्बर खालसा का है। पंजाब में पिछले कुछ समय में बॉर्डर पार से आए कई टिफिन बम और हैंड ग्रेनेड पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में संभव है कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने अपने मॉड्यूल के जरिये इस ब्लास्ट को अंजाम दिया हो।
इस ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति के शरीर पर खंडे का टैटू भी बना है। ऐसे में माना जा रहा है कि मारा गया व्यक्ति पंजाब का ही रहने वाला हो सकता है। शरीर पर बने खंडे के टैटू के सहारे उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इस ब्लास्ट में आइईडी के इस्तेमाल की बात भी सामने आ रही है। जांच एजेंसियां इस एंगल से भी पड़ताल कर रही हैं। उधर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहुंच चुके हैं। रिजिजू घटनास्थल का जायजा लेने के लिए यहां आए हैं।