स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के आदेशानुसार झारखंड बंगाल सीमा को जोड़ने वाली चिरकुंडा व मैथन चेक पोस्ट पर लगातार रेट किट के माध्यम से कोरोना जांच किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को क्रिसमस के अवसर पर मैथन घूमने आए सैलानियों में से 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जानकारी देते हुए दंडाधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के धनबाद जिले के दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रिमित व्यक्ति मैथन घूमने आए थे।
जांच के दौरान दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटव हुआ। दोनों को जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही इस संबंध में निरसा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रोहित गौतम ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर फिर एक बार पांव पसार रही है। इससे बचने के लिए हमें कोविड नियमों का पालन करना ही । मुख्य उपचार है। खासकर सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग हमेशा करना है। नववर्ष क्रिसमस में गुमने के दौरान सैलानी भी एक जगह पर एक से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हो। स्थानीय पुलिस प्रशासन को नियमों का पालन कराने में सहयोग करें। एक भूल से भारी नुक़सान पुनः हमे न भुगतान पड़े।